Friday, Apr 26 2024 | Time 02:09 Hrs(IST)
image
बिजनेस


90 फीसदी आईजीएसटी रिफंड मंजूर

नयी दिल्ली 02 अप्रैल (वार्ता) सरकार ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत 17616 करोड़ रुपये का रिफंड किया जा चुका है और आईजीएसटी के तहत 90 फीसदी रिफंड दावे मंजूर हो चुके हैं।
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने जीएसटी रिफंड के लिए 15 मार्च से 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि जीएसटीएन पोर्टल पर कुल 17471 करोड़ रुपये के दावे के 1,61,325 रिफंड आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से 60183 जीरो रेटेड आपूर्ति से जुड़े पाये गये हैं। इनमें 14649 करोड़ रुपये का दावा किया गया था। इसके दावेदारों को संबंधित कर अधिकारी के कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि 26620 आवेदन केन्द्र या राज्य सरकार के कर कार्यालयों को प्राप्त हुये हैं जिनमें से 17734 दावों का निपटान किया जा चुका है। 17471 करोड़ रुपये के दावों में से 8012 करोड़ रुपये मंजूर किये जा चुके हैं जिनमें 5510 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार के और 2502 करोड़ रुपये राज्य सरकारों के हैं।
उन्होंने कहा कि आईजीएसटी के रूप में 9604 करोड़ रुपये, केन्द्र की ओर से आईटीसी रिफंड के तौर पर 5510 करोड़ रुपये और राज्यों की ओर से आईटीसी रिफंड के रूप में 2502 करोड़ रुपये शामिल है। इसके अतिरिक्त एक जुलाई 2017 से 31 मार्च 2018 तक 16680 करोड़ रुपये ड्यूटी ड्राबैक के रूप में निर्यातकों को दिये गये हैं। इसके साथ ही आरओएसएल के रूप में निर्यातकों में 1833.25 करोड़ रुपये वितरित किये गये हैं।
शेखर सत्या
वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image