Friday, Apr 19 2024 | Time 07:20 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पवनहंस के लिए जल्द आमंत्रित किये जायेंगे अभिरुचि पत्र : सिन्हा

पवनहंस के लिए जल्द आमंत्रित किये जायेंगे अभिरुचि पत्र : सिन्हा

नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की हेलिकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी पवनहंस लिमिटेड में विनिवेश के लिए अभिरुचि पत्र जल्द आमंत्रित किये जायेंगे।

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज यूनीवार्ता को बताया “पवनहंस के लिए भी एयर इंडिया की तर्ज पर ही अभिरुचि पत्र आमंत्रित किये जायेंगे। इसलिए इसके लिए भी आरंभिक सूचना पत्र जल्द जारी किया जायेगा।” सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के लिए 28 मार्च को अभिरुचि पत्र आमंत्रित किये गये थे और इसके लिए 14 मई तक का समय दिया गया है।

पवनहंस में सरकार की 51 प्रतिशत और सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस अन्वेषण कंपनी ओएनजीसी की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सरकार अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अक्टूबर 2016 में इसके लिए मंजूरी दी थी। पिछले साल दिसंबर में अभिरुचि पत्र आमंत्रित किये गये थे, लेकिन सिर्फ एक वैध अभिरुचि पत्र आने के कारण विनिवेश परवान नहीं चढ़ सका। सरकारी नियमों के अनुसार, सिर्फ एक खरीदार होने की स्थिति में बोली प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जा सकती। इसलिए पवनहंस के लिए बोली प्रक्रिया दोबारा शुरू की जानी है।

एयर इंडिया में संभावित खरीदारों के जिज्ञासाओं के जवाब देने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल और अभिरुचि पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 मई है। इस दौरान कम समय मिलने की खरीदारों की शिकायतों के बारे में पूछे जाने पर श्री सिन्हा ने कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश के बारे में काफी पहले से कंपनियों को पता था। वे पहले से तैयारी कर रही थीं और इसलिए यह कहना गलत होगा कि अभिरुचि पत्र दाखिल करने के लिए कम समय दिया गया है।

अजीत अर्चना

वार्ता

More News
डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

18 Apr 2024 | 8:26 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत अपैरल, मेड अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) डॉ. विजय कुमार यादव को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है डॉ यादव की नियुक्ति एक अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गयी है।

see more..
रुपया 11 पैसे मजबूत

रुपया 11 पैसे मजबूत

18 Apr 2024 | 8:24 PM

मुंबई 18 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के लगातार दूसरे दिन गिरने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83. 51 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image