Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:12 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जेट एयरवेज ने 75 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया

नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने 75 बोइंग 737 मैक्स विमानों का नया ऑर्डर दिया है। इससे पहले भी वह 75 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दे चुकी है।
एयरलाइन ने आज बताया कि ये 150 विमान न सिर्फ उसके मौजूदा बेड़े में विमानों के स्थानांतरण के काम आयेंगे बल्कि इससे उसके बेड़े का आधुनिकीकरण होगा और यह पर्यावरण के पैमाने पर ज्यादा बेहतर बनेगा। साथ ही कारोबार तथा नेटवर्क विस्तार में भी मददगार होगा।
जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दूबे ने कहा “यह अतिरिक्त ऑर्डर बोइंग विमानों के प्रति हमारे विश्वास को दर्शाता है। साथ ही यह भारतीय विमानन क्षेत्र के विकास और निरंतरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी परिचायक है।”
एयरलाइन के बेड़े में फिलहाल 120 विमान हैं जिनमें बोइंग 777-300 ईआर, एयरबस ए330-200 और ए330-300, नेक्स्ट जेनरेशन बोइंग 737 तथा एटीआर 72-500 और एटीआर 72-600 विमान शामिल हैं।
अजीत.श्रवण
वार्ता
image