Wednesday, Apr 17 2024 | Time 04:06 Hrs(IST)
image
बिजनेस


फेयरसेंट को मिला सुपरब्रांड पुरस्कार

नयी दिल्ली 12 अप्रैल (वार्ता) साहूकारों को ऑनलाइन ऋण प्रदान करने की सुविधा प्रदाता प्लेटफार्म फेयरसेंट डॉटकॉम को सुपरब्रांड के सुपर स्टार्ट अप 2017 के पुरस्कार से नवाजा गया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सुपर स्टार्ट अप 2017 से नवाजा जाना उसके लिण् गौरव की बात है। उसने कहा कि उसके जरिये एक साथ कई कर्जदारों तक पहुंचा जा सकता है और इसमें जोखिम भी नहीं है। फेयरसेंट का यह मॉडल पारंपरिक मॉडलो की तुलना में बेहतर ब्याज दर देता है क्योंकि इसमें बिचौलिये नहीं हैं।
फेयरसेंट माइक्रोसॉफ्ट एसेलरेटर विंटर को हॉर्ट और बिजस्पार्क प्रोग्राम का एक हिस्सा है और वर्ष 2013 में वेब समिट के लिए चयनित होने वाले भारत की शीर्ष 10 कंपनियों में से एक थी। यह एकमात्र पी2पी लेंडिंग कंपनी है जिसे फेसबुक, एनवाईएसई तथा रेडी सेट रॉकेट के साथ साझेदारी में इंटरब्रांड ने ब्रेकथ्रू ब्रांड्स रिपोर्ट 2016 में 'इंटरब्रांड ब्रेकथ्रू ब्रांड इन फायनेंस' से सम्मानित किया गया था। इसे नास्कॉम इमर्ज50 से भी पुरस्कृत किया जा चुका है जो विभिन्न क्षेत्रों में भारत की ज्यादा संभावनाओं वाली शीर्ष 50 कंपनियों में से एक है।
शेखर
वार्ता
image