Friday, Mar 29 2024 | Time 21:12 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एनएचएआई को मिली अंतर्राष्‍ट्रीय परियोजना

नयी दिल्ली 12 अप्रैल (वार्ता) भारत, म्‍यांमार और थाइलैंड के बीच व्‍यापार, व्‍यवसाय, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से वाहनों के आवागमन के लिए भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को म्‍यांमार में राजमार्ग के यागयी-कलेवा खंड पर आपात स्थिति में रूकने की लेन के साथ 1177 करोड़ रुपये की लागत वाली चौडीकरण परियोजना का ठेका मिला है।
एनएचएआई ने यहां बताया कि इस संबंध में एक करार पर हस्ताक्षर किये गये हैं। इसके लिए धनराशि भारतीय विदेश मंत्रालय देगा और इसे 1177 करोड़ रुपये की लागत से तीन वर्ष में पूरा किया जाएगा। इस परियोजना में तीन नए बड़े पुल और दो नए छोटे पुल बनाए जाएंगे। चार वर्तमान बड़े पुलों और नौ वर्तमान छोटे पुलों की मरम्‍म्‍त करके उन्‍हें मजबूत बनाया जायेगा। छह पुराने छोटे पुलों का पुनर्निर्माण किया जायेगा। इस पूरे मार्ग पर सड़क के किनारे ट्रक खड़े करने के लिए 6 स्‍थान, बस और यात्रियों के खड़े होने के लिए 20 स्‍थान तथा एक विश्राम केन्द्र बनाया जायेगा।
शेखर
वार्ता
image