Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:33 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मसूर-मूंग में तेजी, दालों में मिश्रित रंगत, अनाज में कामकाज बढ़ा साप्ताहिक समीक्षा

इंदौर, 15 अप्रैल (वार्ता)। सप्ताहांत दलहनों में भाव ऊपर-नीचे हुए। सबसे ज्यादा तेजी मूंग में हुई जो तीन सौ रुपये प्रति क्ंिवटल तक महंगी होने के बाद घटकर नीची बिकी। मसूर में भी 50 से 75 रुपये ऊपर-नीचे हुए। चना नीचे में 3600 रुपये बिका। दलहनों की मिश्रित रंगत के साथ दालों में भाव घटबढ़ लिए रहे। गेहूं की आवकें बढऩे लगी है। सप्ताहांत गेहूं में सरकारी खरीदी बढ़ी बताई गई।
कारोबार के प्रथम दिन चना कांटा 3650 से 3675 रुपये प्रति क्विंटल खुला। अंतिम दिन चना कांटा 25 रुपये बढ़कर 3650 से 3700 रुपये बोला गया। निमाड़ लाइन से आने वाली तुअर में घटबढ़ दर्ज की गई। वहीं महाराष्ट्र की सफेद तुअर में भी भाव ऊपर-नीचे हुए। मूंग में आवक कमी के साथ मांग निकलने से 400 रुपये तक ऊंचे हुए जो लिवाली समर्थन नहीं मिलने से फिर से घट गए। मूंग में कारोबार की शुरूआत 5500 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर हुई जो अंतिम दिन 5200 से 5500 रुपये बोली गई। मसूर में भाव ऊंचे खुले जो सप्ताहांत घटे रहे। मिलगत कम रहने तथा मांग सुधार से उड़द मजबूती लिए रही।
दलहनों की मजबूती के साथ दालों में कामकाज घटबढ़ लिए रहा। आने वाले दिनों में उपभोक्ता मांग का जोर रहेगा ऐसे में भाव बढ़ सकते हैं। सप्ताहांत गेहूं में सरकारी खरीदी बताई गई। मिल क्वालिटी गेहूं में कामकाज 1730 से 2080 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर चला। गेहूं की दैनिक आवक 15 से 17 हजार बोरी रही। फिलहाल लोकल गेहूं में साउथ की फ्लोअर मिलों की मांग चल रही है। रवा-मैदा के साथ बेसन में सीमित खरीदी के बीच भाव घटबढ़ लिए रहे। चावल में आने वाले दिनों में लग्नसरा पूछपरख बढऩे पर तेजी की संभावना है।
संवाद: करण
वार्ता
image