Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:48 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कैंसर जागरूकता के लिए कार्यक्रम

नयी दिल्ली 16 अप्रैल (वार्ता) तेजी से फैल रही जानलेवा बीमारी कैंसर के प्रति जागरूकता लाने और यथाशीघ्र इसकी पहचान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गैर सरकारी संगठन राज ब्लेसिंग फाउंडेशन (आरबीएफ) ने कैंसर जागृतिक कार्यक्रम का संचालन किया है।
संगठन ने आज यहां जारी बयान में कहा कि समाज को सुरक्षित एवं रहने योग्य दुनिया बनाने की दिशा में जारी उसके प्रयासों के तहत ही यह कैंसर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।
सेलिब्रेटिंग लाइफ फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्यक्ष ध्यानगुरू अर्चना दीदी ने इस मौके पर कहा कि कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता लाना एवं शुरूआत में ही इसकी पहचान करना इस जानलेवा बीमारी से बचाव का एकमात्र साधन है।
संगठन के अध्यक्ष राज कुमार ने उनके फाउंडेशन द्वारा कैंसर को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुये कहा कि कैंसर विरूद्ध लड़ाई अभियान ने समाज के कमजोर तबके में इस बीमारी के प्रति जारूकता लाने में सफल रहा है। इसके साथ ही हेल्थ, वेल्थ एंड हैपीनेंश जैसे कार्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हैं।
शेखर
वार्ता
image