Friday, Mar 29 2024 | Time 00:47 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पेटीएम गोल्ड खरीद पर जीएसटी के बराबर मुफ्त गोल्ड की पेशकश

नयी दिल्ली 17 अप्रैल (वार्ता) मल्टी-सोर्स और मल्टी-डेस्टिनेशन पेमेंट सॉल्युशन प्रदाता पेटीएम ने इस वर्ष अक्षय तृतीया पर अपने प्लेटफार्म पर पेटीएम गोल्ड की खरीद में 20 फीसदी की बढोतरी होने की उम्मीद जताते हुये सोने की खरीद पर लगने वाले जीएसटी के बराबर मुफ्त में सोना देने की पेशकश की है।
ग्राहकों को अधिकतम रिटर्न उपलब्ध कराने और सोने की खरीद के इस डिजिटल प्लेटफार्म के प्रति स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए पेटीएम गोल्ड ने अपने प्लेटफार्म से की गई सभी खरीद पर दो नए ऑफरों की घोषणा की है। जीरोजीएसटी ऑफ़र के तहत ग्राहकों को पेटीएम गोल्ड खरीद पर चुकाई गई जीएसटी राशि के बराबर सोना मुफ्त मिलेगा। ऑफर अवधि के दौरान यह लाभ 50 रुपये से ऊपर की पेटीएम गोल्ड खरीद पर मिलेगा। इसके अलावा, खरीदारों को हर घंटे अपनी पेटीएम गोल्ड खरीद के 5 गुना तक जीतने का मौका मिलेगा।
पेटीएम ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उसके 60 फीसदी से अधिक ग्राहक बड़े शहरों से बाहर के हैं और 63 प्रतिशत ग्राहकों की उम्र 30 वर्ष से कम है। यह आंकड़े इस बात का प्रतीक है कि इस प्लेटफार्म के विकास की अपार संभावनाएं हैं। पेटीएम गोल्ड के ग्राहकों ने पिछले साल अक्षय तृतीया से अब तक लगभग 800 किलोग्राम सोने की लेनदेन की है।
पेटीएम गोल्ड ग्राहकों को अपने बजट और जरूरत के मुताबिक सोने में आसान और नियमित बचत का विकल्प देता है। फ्रिक्वेंसी और सोने की मात्रा को चुनने में भी लचीलापन है। इससे वे अपने तरीके से बचत कर सकते हैं। बिना लॉक-इन अवधि की अतिरिक्त सुविधा के साथ वे अपनी गोल्ड पासबुक से सभी लेनदेन पर नजर रख सकते हैं। ग्राहक का सोना एमएमटीसी पीएएमपी के सुरक्षित रहता है। ग्राहक किसी भी समय अपने सोने की डिलीवरी ले सकते हैं।
शेखर अर्चना
वार्ता
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image