Friday, Mar 29 2024 | Time 20:48 Hrs(IST)
image
बिजनेस


गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में पर्याप्त आपूर्ति के बीच चीनी की माँग उतरने से चीनी एम. के दाम 30 रुपये प्रति क्विंटल टूट गये। गुड़ की आपूर्ति अब कम होने लगी है। इससे इसके दाम 50 रुपये प्रति क्विंटल चढ़े।
दाल-दलहन : दलहनों में चना 25 रुपये प्रति क्विंटल महँगा हो गया। वहीं, दालों पर दबाव रहा। मूँग दाल, उड़द दाल और अरहर दाल के दाम 50-50 रुपये प्रति क्विंटल टूट गये। चना दाल और मसूर दाल की कीमतें अपरिवर्तित रहीं।
अनाज : आवक और उठाव में संतुलन रहने से गेहूँ के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। चावल और मोटे अनाजों के दाम भी कमोबेश गत दिवस के स्तर पर ही रहे।
अजीत.श्रवण
जारी (वार्ता)
image