Friday, Apr 19 2024 | Time 22:23 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बीते सप्ताह शेयर बाजार में पांच दिन कारोबार हुआ। कारोबार के पहले दिन सोमवार को विदेशी बाजारों से मिले मिलेजुले संकेतों के बीच थोक महंगाई दर में नरमी और रिएल्टी, स्वास्थ्य तथा एफएमसीजी समूह में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स 112.78 अंक की तेजी में 34,305.43 अंक पर और निफ्टी 47.75 अंक की बढ़त में 10,528.35 अंक पर बंद हुआ। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक मार्च में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 2.47 प्रतिशत दर्ज की गयी है जबकि इससे पिछले वर्ष के इसी माह में यह आंकडा 5.11 प्रतिशत रहा था। विश्लेषकों के मुताबिक सीरिया पर अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा 105 मिसाइलें दागे जाने के बाद वैश्विक मंच पर हलचल मच गयी । रूस ने इस हमले की कड़ी निंदा की जबकि जर्मनी ने समर्थन किया। सीरिया को लेकर जारी तनातनी से आशंकित निवेशकों का रुझान शेयर बाजार में घटता दिखा।
मंगलवार को बेहतर आर्थिक आँकड़ों और अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत यानी 89.63 अंक की बढ़त में 34,395.06 अंक पर और निफ्टी भी 0.19 फीसदी यानी 20.35 अंक चढ़कर 10,548.70 अंक पर रहा।
मौसम विभाग द्वारा जारी पहले पूर्वानुमान में कहा है कि इस साल लगातार चौथे वर्ष मानसून सामान्य रहेगा।
बुधवार को मुनाफावसूली के दबाव में शेयर बाजार ने लगातार नौ दिन की बढ़त खो दी। एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों में ऊँचे भाव पर हुई मुनाफावसूली से सेंसेक्स 0.18 प्रतिशत यानी 63.38 अंक लुढ़ककर 34,331.68 अंक पर और निफ्टी 0.21 प्रतिशत यानी 22.50 अंक की गिरावट के साथ 10,526.20 अंक पर आ गया।
गुरुवार को विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच धातु और बेसिक मटिरियल्स समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर शेयर बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स 95.61 अंक की तेजी में 34,427.29 अंक पर आैर निफ्टी 39.10 अंक की बढ़त में 10,565.30 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका और चीन के बीच तनातनी कम होने और दिग्गज कंपनियों के अच्छे परिणाम की उम्मीद में निवेशकों की धारणा में सुधार हआ।
शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजाेर संकेतों के बीच यूटिलिटीज, बैंकिग और रिएल्टी समूह में हुई बिकवाली तथा रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के मिनट्स से बढ़ी निवेशकों की उदासीनता से सेंसेक्स 11.71 अंक की गिरावट में 34,415.58 अंक पर और निफ्टी 1.25 अंक की गिरावट में 10,564.05 अंक पर बंद हुआ।
अर्चना
जारी वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image