Friday, Mar 29 2024 | Time 16:22 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रुपया 16 महीने के निचले स्तर पर

रुपया 16 महीने के निचले स्तर पर

मुंबई 15 मई (वार्ता) कच्चे तेल की कीमतों में बढोतरी और दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आयी तेजी के कारण आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 0.5950 पैसे फिसलकर 16 महीने के निचले 68.1050 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

पिछले दिवस यह 67.51 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

शुरूआती सत्र में ही आज रुपये पर दबाव दिखा और यह 17 पैसे फिसलकर 67.68 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। इसी दौरान डॉलर की मांग सुस्त पड़ने से यह 67.4525 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन यह मजबूती अधिक समय तक टिक नहीं सकी। इसी दौरान कच्चे तेल की कीमतों में अा रही मजबूती के कारण डॉलर की मांग बढ़ने के साथ ही वैश्विक स्तर पर अमेरिकी मुद्रा में आयी तेजी के कारण भारतीय मुद्रा पर दबाव बना और यह 68 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को पार करते हुये दिवस के निचले स्तर 68.13 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया। अंत में यह पिछले दिवस के 67.51 रुपये की तुलना में 0.5950 पैसे की गिरावट लेकर 68.1050 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

शेखर

वार्ता

More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
image