Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:09 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सेंसेक्स 239 अंक लुढ़का; निफ्टी 58 अंक फिसला

सेंसेक्स 239 अंक लुढ़का; निफ्टी 58 अंक फिसला

मुम्बई 17 मई (वार्ता) अधिकतर विदेशी बाजारों में रही गिरावट के बीच कर्नाटक के चुनाव परिणाम से बढ़ी राजनीतिक गतिविधियों से आशंकित निवेशकों की बिकवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 238.76 अंक लुढ़ककर 35,149.12 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 58.40 अंक फिसलकर 10,682.70 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की शुरूआत मजबूत रही लेकिन यह पूरे दिन लाल निशान में गोता लगाता रहा। सेंसेक्स बढ़त के साथ 35,483.62 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,510.01 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आये उछाल से चालू खाता घाटा बढ़ने की आशंकायें तेज होने और अमेरिकी बांड यील्ड के वर्ष 2011 के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से बिकवाली का दौर शुरू हो गया। निवेशकों के बिकवाल बनने से सेंसेक्स 35,087.82 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.67 प्रतिशत की गिरावट में 35,149.12 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की सात कंपनियां तेजी में और 22 गिरावट में रहीं जबकि एक कंपनी के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी की शुरूआत भी बढ़त में रही और यह 10,775.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,777.25 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 10,664.50 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,682.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 36 कंपनियां गिरावट में 13 तेजी में रहीं जबकि एक कंपनी के शेयरों में टिकाव रहा।

बीएसई में छोटी और मंझोली कंपनियों का प्रदर्शन सकरात्मक रहा। निवेशकों का रुझान छोटी और मंझोली कंपनियों में रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.67 फीसदी यानी 108.14 अंक की तेजी में 16133.00 अंक पर और स्मॉलकैप 0.43 प्रतिशत यानी 75.88 अंक की तेजी में 17,611.89 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,754 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,392 में तेजी,1,232 में गिरावट और 130 कंपनियों के शेयरों में स्थिरता रही।

अर्चना/शेखर

जारी वार्ता

More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

20 Apr 2024 | 6:39 PM

नयी दिल्ली 20 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..

दलहन

20 Apr 2024 | 5:45 PM

see more..
image