Friday, Mar 29 2024 | Time 20:55 Hrs(IST)
image
बिजनेस


भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने पहली बार कमाया मुनाफा

नयी दिल्ली 10 जून (वार्ता) जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने इस वर्ष मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में पांच करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 120 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी ने यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 में नए बिज़नेस प्रीमियम में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और यह वर्ष 2016-17 के 608 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 730 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में नवीनीकरण प्रीमियम भी 788 करोड़ रुपये की तुलना में 21 प्रतिशत बढ़कर 954 करोड़ रुपये रहा।
उसने कहा कि कुल प्रीमियम आय भी इस अवधि में 21 प्रतिशत बढ़ी है। वर्ष 2016-17 में यह 1397 करोड़ रुपये थी जो इस वर्ष मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में बढ़कर 1684 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कारोबार बढ़ने से कंपनी ने पहली बार लाभ कमाया है जबकि यह वर्ष 2006 से परिचालन में है।
कंपनी के प्रदर्शन का उल्लेख करते हुये उसके प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास सेठ ने कहा कि कंपनी पिछले वित्त वर्ष फायदे में रही। यह कंपनी के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कार्यों में खर्च का अनुपात बहुत कम किया गया है और कारोबार बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
शेखर. टंडन
वार्ता
image