Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:01 Hrs(IST)
image
बिजनेस


दिल्ली में होगा देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट

नयी दिल्ली 09 जुलाई (वार्ता) विदेशी सैलानियों को फोकस करते हुये देश में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन मार्ट 16 से 18 सितम्बर तक राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जायेगा जिसका लक्ष्य तीन साल में विदेशी पर्यटकों की संख्या और राजस्व दोगुना करना है।
पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस ने आज यहाँ पहले ‘भारत पर्यटन मार्ट’ के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुये कहा कि पिछले साल प्रवासी भारतीयों समेत एक करोड़ 65 लाख से ज्यादा विदेशी सैलानी भारत आये थे। अगले तीन साल में इनकी संख्या बढ़ाकर दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही इन पर्यटकों से प्राप्त 27 खरब डॉलर के राजस्व को भी तीन साल में दोगुना करने की योजना है।
उन्होंने कहा कि अब तक केंद्रीय स्तर पर कोई अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट आयोजित नहीं किया जाता था। कुछ राज्य अपने स्तर पर जरूर इस तरह के आयोजन करते थे। यह पहली बार होगा जब एक साथ पूरे देश के पर्यटक स्थलों की ओर अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने घोषणा की कि भारत पर्यटन मार्ट का आयोजन अब हर साल किया जायेगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मार्ट में शामिल होने के लिए सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही पर्यटन मंत्रालय और पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र के संगठनों के महासंघ (फेथ) की एक संयुक्त समिति मार्ट में शामिल होने के लिए विदेशी ग्राहकों का चयन करेगी। महासंघ इसका सह-आयोजक है। अभी 250 ग्राहकों के लिए व्यवस्था की जा रही है लेकिन माँग बढ़ने पर यह संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। चयन प्रक्रिया के लिए विदेशों में स्थित भारतीय पर्यटन कार्यालयों, सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया तथा कुछ विदेशी विमान सेवा कंपनियों से भी नाम प्रस्तावित करने का आग्रह किया गया है।
अजीत संजीव
जारी (वार्ता)
More News
एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

24 Apr 2024 | 11:30 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) सरकारी क्षेत्र के विद्युत उत्पादक उपक्रम (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन)एनटीपीसी ने कहा है कि उसे सार्वजनिक उपक्रमों के मंच स्कोप की प्रतिष्ठित स्कोप बिज़नेस क्विज़ बोनांज़ा में शानदार जीत मिली है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सार्वजनिक उपक्रम दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित किया जाता है।

see more..
एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

24 Apr 2024 | 11:28 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने गुरुवार को मार्च 2024 तिमाही के लिए 7,129.67 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 5,728,42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

see more..
कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

24 Apr 2024 | 10:00 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी खामियों को दूर करने में लगातार विफलता का हवाला देते हुए बुधवार को निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया।

see more..
रुपया एक पैसे फिसला

रुपया एक पैसे फिसला

24 Apr 2024 | 9:56 PM

मुंबई 24 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे फिसलकर 83.33 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
image