Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:44 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इंफोसिस की आमदनी 12 प्रतिशत बढ़ी, बोनस शेयर की घोषणा

बेंगलुरु 13 जुलाई (वार्ता) देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस की समग्र परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 19,128 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 17,078 करोड़ रुपये रही थी।
अच्छे वित्तीय परिणाम को देखते हुये कंपनी ने हर शेयर पर एक बोनस शेयर देने की घोषणा की है।
कंपनी के निदेशक मंडल की आज यहाँ हुई बैठक में वित्तीय परिणाम को मंजूरी दी गयी। गत 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में समग्र आधार पर कंपनी की कुल आमदनी 19,854 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 30 जून को समाप्त तिमाही के 17,892 करोड़ रुपये के राजस्व से 10.97 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी का समग्र शुद्ध मुनाफा 3.70 प्रतिशत बढ़कर 3,612 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,483 करोड़ रुपये रहा था।
निदेशक मंडल ने हर शेयरधारक को पाँच रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर एक बोनस शेयर जारी करने का अनुमोदन किया है। हालाँकि, अभी इस फैसले को शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी शेष है। साथ ही प्रत्येक अमेरिकन डिपोजिटरी रसीद पर एक अतिरिक्त रसीद जारी करने का फैसला किया गया है।
अजीत अर्चना
जारी (वार्ता)
image