Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:47 Hrs(IST)
image
बिजनेस


समर्थन मूल्य में इजाफे से दलहनों में जोरदार तेजी, दालें भी महंगी, अनाज सामान्य

इंदौर, 15 जुलाई (वार्ता) सप्ताहांत दलहनों के समर्थन मूल्यों में लगभग दो सौ रुपये की बढ़त से चना, तुअर, मसूर के साथ उड़द में भाव तेजी लिए रहे। दलहनों की तेजी के साथ दालों में भाव वृद्धि हुई। अनाज में कामकाज मजबूती लिए रहा। सप्ताहांत गेहूं की आवक 1500 से 2000 बोरी रही। चावल तथा पोहे में कामकाज सुर्ख रहा।
कारोबार के प्रथम दिन चना कांटा 3775 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल खुलने के बाद अंतिम दिन 3900 से 3925 रुपये बिका। व्यापार की शुरूआत में मसूर 3650 से 3675 रुपये पर खुलने के बाद अंतिम दिन 3750 से 3800 रुपये बिकी। मूंग में उपलब्धता बढऩेे से दो सौ रुपये कम हुए। तुअर में निमाड़ के साथ महाराष्ट्र लाइन से उपलब्धता रही जिससे हाजिर भाव शुरूआत में ऊंचे रहे लेकिन लिवाली समर्थन नहीं बन पाने से भावों में कमी हुई।
दलहनों की मजबूती के साथ दालों में कामकाज बढ़त लिए रहा। इससे चना, मूंग, तुअर, मसूर सहित उड़द दाल व मोगर के भाव 150 से 200 रुपये तक महंगे हो गए। कारोबारियों के अनुसार दालों में तेजी के बाद उपभोक्ता मांग एकदम ठंड़ी हो गई। सप्ताहांत गेहूं में खरीदी रही। मिल क्वालिटी गेहूं में कामकाज 1840 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर चला। गेहूं की दैनिक आवक हजार से पन्द्रह सौ बोरी रही। फिलहाल गेहूं में साउथ की फ्लोअर मिलों की मांग चल रही है। रवा-मैदा के साथ बेसन में सीमित खरीदी के बीच भाव घटबढ़ लिए रहे।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image