Friday, Mar 29 2024 | Time 18:03 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पूछपरख कमी से सोने चांदी में गिरावट

इंदौर, 15 जुलाई (वार्ता) सप्ताहांत उपभोक्ता खरीदी कमी तथा विदेशी बाजारों की नरमी से सोने तथा चांदी के भाव गिरावट लिए रहे।
कारोबार की शुरूआत में सोना 31480 रुपये खुलकर शनिवार को 30990 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में कारोबार की शुरूआत 40425 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन चांदी में 39575 रुपये प्रति किलो के स्तर पर सौदे हुए।
व्यापारियों के अनुसार सप्ताहांत सोना ऊंचे में 31550, नीचे में 30975 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 40525 तथा नीचे में 39500 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग पर बना रहा। बताया गया कि राखी निकटता के कारण चांदी सिक्कों में मांग बढऩे लगी है हालांकि अभी चांदी की राखियां बनाने वालों की लिवाली सीमित चल रही है। विदेशी बाजार में सोना 1241.80 डॉलर तथा चांदी 15.84 सेन्ट प्रति औंस बिकी।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image