Wednesday, Apr 17 2024 | Time 01:58 Hrs(IST)
image
बिजनेस


वैवाहिक मौसम समाप्त होने के बाद से ही स्थानीय बाजार में सर्राफा कारोबारियों की मांग में सुस्ती बनी हुई है। सोना स्टैंडर्ड 400 रुपये लुढ़ककर 30,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही फिसलकर 30,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी मजबूती से 24,700 रुपये पर टिकी रही।
चाँदी पर भी दबाव रहा। चाँदी हाजिर 620 रुपये की गिरावट में 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चाँदी वायदा भी 690 रुपये लुढ़ककर 38,290 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहें:-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 30,650
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 30,500
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 39,200
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,290
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 74,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :75,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,700
अर्चना
वार्ता
image