Wednesday, Apr 17 2024 | Time 02:04 Hrs(IST)
image
बिजनेस


महाराष्‍ट्र के सूखा क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी

नयी दिल्ली 18 जुलाई (वार्ता) केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में 83 लघु सिंचाई परियोजनाओं तथा आठ बड़ी एवं मध्यम सिचांई परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज यहां हुयी बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। विशेष पैकेज से मराठवाड़ा, विदर्भ तथा महाराष्‍ट्र के सूखा प्रभावित अन्य क्षेत्रों में 3.77 लाख हेक्‍टेयर भूमि में अतिरिक्‍त सिंचाई क्षमता का सृजन होगा।
इन परियोजनाओं के लिए 3,831.41 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता दी जाएगी। शेष राशि महाराष्‍ट्र सरकार द्वारा उपलब्‍ध कराई जाएगी। राज्‍य हिस्‍से का प्रबंध नाबार्ड के माध्‍यम से किया जाएगा। विशेष पैकेज में 26 बड़ी एवं मंझोली परियोजनाओं को शामिल किया गया है, जिनकी अधिकतम क्षमता 8.501 हेक्‍टेयर है और इसके लिए पीएमकेएसवाई – एआईबीपी योजना के तहत धन उपलब्ध कराया जा रहा है। इन परियोजनाओं के दिसंबर, 2019 तक पूरी किए जाने की उम्मीद है। परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी राज्‍य तथा केंद्रीय जल आयोग द्वारा की जाएगी।
अरुण अर्चना
वार्ता
image