Friday, Apr 19 2024 | Time 23:05 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सरकारी तेल कंपनियों को रॉयल्टी में बड़ी राहत

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) तेल एवं गैस क्षेत्र में काम कर रही सरकारी कंपनियों को राहत देते हुये सरकार ने उत्पादन साझेदारी समझौते के मॉड्यूल तथा हाइड्रोकार्बन ब्लॉकों के लिए कर संबंधी नियमों में सुधारों की घोषणा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहाँ मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति की बैठक के बाद पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि तेल एवं गैस खोज तथा लाइसेंसिंग की नयी नीति नेल्प से पहले आवंटित ब्लॉकों में जहाँ सरकारी कंपनियों ओएनजीसी तथा ऑयल इंडिया लिमिटेड की हिस्सेदारी 30 से 40 प्रतिशत रहती थी वहाँ भी पूरी रॉयल्टी का बोझ उन्हीं का उठाना पड़ता था। अब इन कंपनियों को उतनी ही रॉयल्टी अदा करनी होगी जितनी ब्लॉक में उनकी हिस्सेदारी है। इसके अलावा उन्हें पूर्व में चुकाई गयी ज्यादा रॉयल्टी की रिकवरी का भी मौका मिलेगा। इससे सात ब्लॉकों में सरकारी कंपनियों को फायदा होगा।
श्री प्रधान ने बताया कि पूर्वोत्तर के राज्यों की कठिन भौगोलिक स्थितियों को देखते हुये इन राज्यों में काम कर रही कंपनियों को तेल एवं गैस क्षेत्रों के विकास के लिए दो साल का अतिरिक्त समय देने का फैसला किया गया है। इन राज्यों के ब्लॉकों से प्राप्त पेट्रोलियम उत्पादों को बाजार आधारित मूल्य पर बेचने की अनुमति भी दी गयी है ताकि कठिन परिस्थितियों के कारण बढ़ी लागत की भरपाई की जा सके।
उन्होंने कहा कि आयकर की धारा 42 के तहत नेल्प से पहले तथा नेल्प के तहत आवंटित कुछ ब्लॉकों को कर से छूट मिली हुई थी जबकि अन्य कंपनियों को यह छूट नहीं थी। अब सभी 28 ब्लॉकों के लिए कंपनियों को कर में छूट देने का फैसला किया गया है। अब तक 13 कंपनियों को छूट नहीं मिल रही थी।
उत्पादन साझेदारी समझौतों के तहत किसी आपात स्थिति की सूचना पहले सात दिन में देनी होती थी अब इसके लिए समय सीमा बढ़ाकर 15 दिन कर दी गयी है।
अजीत अर्चना
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image