Friday, Apr 19 2024 | Time 17:43 Hrs(IST)
image
बिजनेस


वाजपेयी के सम्मान में देश भर में रहे बाज़ार बंद

नयी दिल्ली 17 अगस्त (वार्ता) पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उनके सम्मान में शुक्रवार को दिल्ली सहित पूरे देश में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और बाज़ारों में कोई कारोबार नहीं हुआ।
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की अपील पर दिल्ली में लगभग 8 लाख एवं देश भर में लगभग 6 करोड़ व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। बड़ी संख्यां में दिल्ली एवं पडोसी राज्यों के व्यापारियों ने श्री वाजपेयी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। देश के विभिन्न राज्यों के अनेक शहरों में व्यापारी संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने कहा कि दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल , असम, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्णाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुड्डुचेरी, झारखण्ड, बिहार, ओडिशा आदि राज्यों में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान और बाज़ार पूरी तरह बंद रखकर श्री वाजपेयी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह पहली बार है जब किसी नेता के निधन पर स्वत: ही देश भर में व्यापारियों ने अपने बाज़ार एवं कारोबार बंद रखे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रमुख बाजार चांदनी चौक, कनाट प्लेस, करोलबाग, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, भागीरथ प्लेस, लाजपत राय मार्किट,कश्मीरी गेट, नई सड़क, कमला नगर, अशोक विहार, रोहिणी, राजौरी गार्डन, जनकपुरी, उत्तम नगर, कीर्ति नगर, साउथ एक्सटेंशन, ग्रीन पार्क, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, कालकाजी, खान मार्केट, नेहरू प्लेस, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर ,शाहदरा, मयूर विहार, कृष्णा नगर, दरियागंज आदि क्षेत्रों में बाज़ार पूरी तरह बंद रहे।
शेखर
वार्ता
More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

19 Apr 2024 | 5:06 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image