Thursday, Apr 18 2024 | Time 16:02 Hrs(IST)
image
बिजनेस


चांदी 650 रुपये सस्ती;सोना 100 रुपये लुढ़का

नयी दिल्ली 03 सितंबर (वार्ता)अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की चमक बढ़ने के बावजूद स्थानीय सर्राफा कारोबारियों के उठाव में कमी आने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये फिसलकर 31,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने और औद्योगिक मांग सुस्त रहने से चाँदी 650 रुपये सस्ती होकर 37,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
विदेशी बाजारों में निवेशकों के बीच पीली धातु की मांग ठीकठाक है। अमेरिका और चीन के बीच जारी तनातनी से निवेशकों का रुझान पीली धातु में बना हुआ है। हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से इसकी तेजी सीमित है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1.90 डॉलर चमककर 1,203.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.30 डॉलर की बढ़त में 1,209.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर हालांकि 0.01 डॉलर की गिरावट में 14.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।
अर्चना
जारी (वार्ता)
image