Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:53 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सुश्री डोढिया ने कहा कि घरेलू ब्याज दर में बढोतरी से विनिर्माण कंपनियों को हल्की राहत मिली है क्याेंकि लागत मूल्य की मुद्रास्फीति मई के बाद सबसे अधिक घटी है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा की गिरावट से हालांकि लागत मूल्य पर दबाव बना हुआ है।”
रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्पादन लगातार 13वें माह बढ़ा है हालांकि इसकी वृद्धि दर लगातार दूसरे माह कम रही है। नये ऑर्डर लगातार दसवें माह बढ़े हैं लेकिन इनकी तेजी भी लगातार दूसरे माह सुस्त हुई है। विदेशों से मांग में भी लगातार दसवें माह तेजी रही है और इनकी गति फरवरी के बाद सबसे अधिक रही है। कंपनियों ने लगातार तीसरे माह अपनी खरीद गतिविधियां तेज कीं लेकिन इनकी बढ़त सीमित रही। कच्चे माल का भंडार भी सामान्य रूप से बढ़ा।हालांकि तैयार माल का भंडार अपेक्षाकृत तेजी से घटा। कंपनियों ने लगातार 13वें माह बिक्री मूल्य में बढोतरी की।
उत्पादन बढ़ने और नये ऑर्डर आने से कंपनियों ने अगस्त में नयी भर्तियां कीं। कारोबारियों ने अगले 12 माह के परिदृश्य को सकारात्मक बताया है।
अर्चना/शेखर
वार्ता
image