Tuesday, Apr 16 2024 | Time 11:06 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.69, हांगकांग का हैंगशैंग 0.63, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.68 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.17 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में जर्मनी का डैक्स 0.27 प्रतिशत की गिरावट और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.75 प्रतिशत की तेजी में रहा।
बीएसई के 20 समूहों में से मात्र तीन समूहों के सूचकांक में तेजी रही जिनमें दूरसंचार में 0.54,सीडी में 0.39 और धातु में 0.26 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी। सबसे अधिक गिरावट एफएमसीजी समूह में 2.14 प्रतिशत की रही। इसके अलावा बेसिक मैटेरियल्स में 0.08, सीडीजीएस में 0.57, ऊर्जा में 0.76, वित्त में 0.66, स्वास्थ्य में 0.02, इंडस्ट्रियल्स में 0.02, आईटी में 0.60, यूटिलिटीज में 1.17, ऑटो में 0.85, बैंकिंग में 1.15, पूंजीगत वस्तु में 0.34, तेल एवं गैस में 0.76, बिजली में 1.22, रिएल्टी में 1.23, टेक में 0.42 और पीएसयू में 0.62 प्रतिशत की गिरावट रही।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में नौ में तेजी और 21 में गिरावट रही। विप्रो को डेढ़ अरब का ठेका मिलने की खबर से कंपनी के शेयरों में सर्वाधिक 2.49 प्रतिशत की तेजी रही। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी कि उसे अमेरिकी कंपनी एलाइट सॉल्यूशन से यह ठेका मिला है। इसके अलावा बजाज ऑटो में 0.68, एचडीएफसी बैंक में 0.58, सन फार्मा में 0.57, कोल इंडिया में 0.47, वेदांता लिमिटेड में 0.44, एचडीएफसी में 0.42, अदानी पोटर्स में 0.34 और भारती एयरटेल में 0.23 प्रतिशत की बढ़त रही।
हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर सर्वाधिक 4.58 प्रतिशत लुढ़क गये। पावर ग्रिड में 2.92, एक्सिस बैंक में 2.69, आईसीआईसीआई बैंक में 2.51, आईटीसी में 2.01, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.00, मारुति में 1.90, ओएनजीसी में 1.61, कोटक बैंक में 1.19, टीसीएस में 1.12, यस बैंक में 1.11, एशियन पेंट्स में 1.03, एनटीपीसी में 1.02, रिलायंस में 0.85, भारतीय स्टेट बैंक में 0.79, इंडसइंड बैंक में 0.62, हीरो मोटोकॉर्प्स में 0.49, इंफोसिस में 0.45, एल एंडटी में 0.35, टाटा स्टील में 0.19 और टाटा मोटर्स में 0.15 प्रतिशत की गिरावट रही।
अर्चना
वार्ता
More News
रुपया छह पैसे गिरा

रुपया छह पैसे गिरा

15 Apr 2024 | 9:18 PM

मुंबई 15 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया छह पैसे गिरकर 83.44 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
image