Friday, Mar 29 2024 | Time 02:06 Hrs(IST)
image
बिजनेस


खान मार्केट में किराये में 17 फीसदी तक की बढोतरी

नयी दिल्ली 04 सितंबर (वार्ता) दुनिया भर के प्रमुख बड़े ब्रांडों के भारतीय बाजार में प्रवेश करने की लगी होड़ से देश के मुख्य शहरों दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू और हैदराबाद के महंगे इलाके में स्थित बाजारों में किराये में बढोतरी दर्ज की गयी। इसी क्रम में राजधानी के प्रसिद्ध खान मार्केट के किराये में आठ से 17 फीसदी की बढोतरी हुयी है। हालांकि आमतौर पर देश के प्रमुख शहरों में किराये में लगभग स्थिरता रही है।
वर्ष 2018 की पहली छमाही के दौरान दिल्ली एनसीआर के खान मार्केट और डीएलएफ गैलेरिया , बेंगलुरु के कॉमर्शियल स्ट्रीट, जयानगर, हैदराबाद के जुबिली हिल्स रोड नंबर 36 , मुंबई के लिंकिंग रोड और पुणे के औंध तथा एमजी रोड जैसे महंगे बाजारों में किराया बढ़ा है। रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी सीबीआरई दक्षिण एशिया ने मंगलवार को यहां जारी अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। उसने कहा कि दिल्ली-एनसीआर वैश्विक कंपनियों के लिए भारतीय बाजार में प्रवेश करने का द्वार बना हुआ है। ऐसी कंपनियों की दिल्ली एनसीआर पर नजर है जो अपना परिचालन शुरू करने या उसका विस्तार करने के लिए शानदार जगहों की तलाश कर रहे हैं। अंतरराट्रीय ब्रांड बाथ एंड बॉडी वर्क्स ने शहर में कदम रखा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली छमाही में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां लीजिंग के कामकाज में लगी रहीं। इन गतिविधियों में एक्सेसरीज़ रिटेलर्स सबसे आगे रहे जिसके बाद आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और खिलौना कंपनियों का नंबर आता है। दिल्ली-एनसीआर के सभी स्थानों में किराये में बढ़ोतरी देखने को मिली। साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर और नोएडा में अधिकांश माइक्रो-मार्केट में प्रमुख मॉल में छमाही आधार पर किराये में 5-8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि वसंत कुंज और गुड़गांव जैसी जगहों में छमाही आधार पर 8-15 फीसदी तक किराये में बढ़ोतरी हुई जिसका मुख्य कारण सीमित खाली जगह और खास जगहों पर स्थान लेने की दिलचस्पी है। दूसरी तरफ खान मार्केट और डीएलएफ गैलेरिया जैसी महंगी जगहों पर किराया छमाही आधार पर 8-17 फीसदी तक बढ़ा।
शेखर अर्चना
जारी/ वार्ता
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image