Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:29 Hrs(IST)
image
बिजनेस


गोदरेज का प्रीमियम होम डेकोर ब्रांड स्क्रिप्ट दिल्ली में

नयी दिल्ली 06 सितंबर (वार्ता) देश के प्रीमियम फर्नीचर बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने के उद्देश्य से गोदरेज ने इस क्षेत्र के अपने ब्रांड स्क्रिप्ट पर चालू वित्त वर्ष में 50 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाते हुये राजधानी दिल्ली में इसका पहला स्टोर शुरू करने की घोषणा की है।
स्क्रिप्ट के बिजनेस प्रमुख रजत माथुर ने गुरूवार को यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि अगले तीन वर्षाें में देश के सात प्रमुख शहरों में 18 स्टोर शुरू करने की योजना बनायी गयी है जिसमें से छह स्टोर सिर्फ दिल्ली एनसीआर में होंगे। दिल्ली में पहला स्टोर शुरू हो गया है और इस वर्ष के अंत तक दूसरा स्टोर भी शुरू हो जायेगा। सभी स्टोर कंपनी संचालित है।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 50 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। अगले तीन वर्षाें में 320 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार का लक्ष्य रखा गया है जिसमें दिल्ली एनसीआर की भागीदारी 60 करोड़ रुपये से अधिक की होगी।
श्री माथुर ने कहा कि देश का फर्नीचर बाजार असंगठित है। इस क्षेत्र में संगठित क्षेत्र की भागीदारी बहुत कम है। इसलिए उनके ब्रांड के लिए बहुत बड़ी संभावना है।
उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग के बीच के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर उनकी जरूरतों के अनुरूप फर्नीचर आदि बनाये जा रहे हैं। इसके डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि इन फर्नीचरों की उपयोगिता बढ़ सके। बड़े शहरों में फ्लैट का आकार कम होने के मद्देनजर ऐसे उत्पाद डिजाइन किये जाते हैं ताकि कम स्पेश का फर्नीचर के जरिये अधिक से उपयोग हो सके।
शेखर
वार्ता
More News
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की कुणाल रॉय कपूर के साथ साझेदारी

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की कुणाल रॉय कपूर के साथ साझेदारी

24 Apr 2024 | 11:41 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक , बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आज अपने बैंकिंग धोखाधड़ी जागरूकता अभियान पहचानकौन 3.0 को शुरू करने की घोषणा करते हुये इसके लिए अभिनेता कुणाल रॉय कपूर के साथ साझेदारी की है।

see more..
एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

24 Apr 2024 | 11:30 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) सरकारी क्षेत्र के विद्युत उत्पादक उपक्रम (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन)एनटीपीसी ने कहा है कि उसे सार्वजनिक उपक्रमों के मंच स्कोप की प्रतिष्ठित स्कोप बिज़नेस क्विज़ बोनांज़ा में शानदार जीत मिली है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सार्वजनिक उपक्रम दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित किया जाता है।

see more..
image