Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:10 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मोबिलिटी से जुड़ी सभी सेवायें एक ही ऐप ‘मूव’ पर हों उपलब्ध : महिंद्रा

मोबिलिटी से जुड़ी सभी सेवायें एक ही ऐप ‘मूव’ पर हों उपलब्ध : महिंद्रा

नयी दिल्ली 07 सितंबर (वार्ता) वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने मोबिलिटी को सरल और सुगम बनाने के लिए इससे जुड़े सभी साधनों को एक ही प्लेटफार्म पर लाने के लिए ‘मूव’नाम से एक ऐप बनाने की अपील की है।

नीति आयोग द्वारा शुक्रवार को यहां आयोजित दो दिवसीय पहले वैश्विक मोबिलिटी शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपनी कंपनी की मोबिलिटी पर रणनीति का उल्लेख करते हुये श्री महिंद्रा ने कहा कि मोबिलिटी के लिए बहुत से साधनों का उपयोग होता है जिसमें ऑटो रिक्शा, बस, ट्रेन, कार और हवाई जहाज तक शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि परिवहन के बहुत से साधन और साधन प्रदान करने वाले मौजूद हैं। इसके लिए अलग-अलग ऐप भी हैं। अब नीति आयोग परिवहन के लिए एक देश एक कार्ड की पेशकश कर रहा है ऐसे में मोबिलिटी के लिए एक ऐसा ऐप होना चाहिए जहां परिवहन से जुड़ी सभी सेवायें एक ही मंच पर उपलब्ध हाें।

श्री महिंद्रा ने कहा कि पहले वैश्विक मोबिलिटी शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुये इस ऐप का नाम ‘मूव’ रखा जा सकता है।

शेखर अर्चना

वार्ता

image