Friday, Mar 29 2024 | Time 18:05 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ग्राहकी सुधार से सोना मजबूत चांदी घटी

इंदौर, 09 सितंबर (वार्ता)। सप्ताहांत उपभोक्ता खरीदी तथा विदेशी बाजारों के ऊपर-नीचे होने से सोने तथा चांदी के भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। इस दौरान सोने में ग्रामीण क्षेत्रों से पूछपरख बढ़ी बताई गई।
कारोबार की शुरूआत में सोना 31060 रुपये खुलकर शनिवार को 31300 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में कारोबार की शुरूआत 37675 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन चांदी में 37425 रुपये प्रति किलो के स्तर पर सौदे हुए।
व्यापारियों के अनुसार सप्ताहांत सोना ऊंचे में 31410, नीचे में 30730 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 38700 तथा नीचे में 37125 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग पर बना रहा। विदेशी बाजार में सोना 1296.20 डॉलर तथा चांदी 14.12 सेन्ट प्रति औंस बिकी।
संवाद नाग
वार्ता
image