Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:21 Hrs(IST)
image
बिजनेस


भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्यक्ष गुरुप्रसाद महापात्रा ने कहा कि प्राधिकरण अपने सभी हवाई अड्डों पर कार्गो के लिए जरूरी बुनियादी ढाँचा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन काम करने वाला एएआई देश भर में सवा सौ से ज्यादा हवाई अड्डों का संचालन करता है।
स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया कि यात्री विमानों की ‘बेली’ का उपयोग करते हुये इस समय कंपनी की मालवाहन क्षमता 15 हजार टन मासिक है जो चार मालवाहक विमानों के शामिल होने के साथ इस साल के अंत तक बढ़कर 27 हजार टन हो जायेगी। यदि स्पाइस एक्सप्रेस का प्रयोग सफल रहा तो कंपनी अगले साल पाँच-छह और मालवाहक विमान लीज पर लेगी। इससे उसकी क्षमता 40 हजार से 50 हजार टन मासिक के बीच हो जायेगी। कंपनी की योजना अगले कुछ वर्षों में अपनी मालवाहन क्षमता बढ़ाकर करीब एक लाख टन करने की है।
उन्होंने कहा कि शुरुआत में कंपनी दवाओं, मानव अंगों, जीवित जानवरों तथा पक्षियों, इलेक्ट्रॉनिक सामानों और जल्द खराब होने वाले महँगे कृषि उत्पादों की ढुलाई का लक्ष्य लेकर चल रही है। कार्गो सेवा के लिए संभावित सेक्टरों में पहले दिल्ली, बेंगलुरु, गुवाहाटी और अमृतसर को लक्ष्य किया जा रहा है। जल्द ही हांगकांग और काबुल के लिए भी माल परिवहन सेवा शुरू की जायेगी।
अभी देश में सिर्फ पाँच मालवाहन विमान परिचालन में हैं जो निजी कुरियर कंपनी के पास हैं।
श्री सिंह ने कहा कि कंपनी के कुल राजस्व में यात्री परिवहन से इतर कारोबार की हिस्सेदारी अभी 17 प्रतिशत के करीब है जो इस साल के अंत तक बढ़कर 25 प्रतिशत पर पहुँचने की उम्मीद है।
अजीत/शेखर
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image