Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:56 Hrs(IST)
image
बिजनेस


खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में गैर बैंकिंग कम्पनी की स्थापना होगी

नयी दिल्ली 11 सितम्बर (वार्ता) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास और जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं को बचाने के लिए इस वर्ष के अंत तक गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनी की स्थापना की जायेगी ।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि इस क्म्पनी की स्थापना की प्रक्रिया शुरु हो गयी है और इस वर्ष के अंत तक कम्पनी की स्थापना हो जायेगी । उन्होंने कहा कि इस कम्पनी के लिए उनका मंत्रालय 2000 करोड़ रुपये देगा। इसके अलावा विदेशों से भी निवेश के कई प्रस्ताव मिले हैं ।
उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को फायदा होगा और नीति निर्माताओं को भी मदद मिलेगी । इससे अनुसंधान और विकास को मदद मिल सकेगा तथा आधुनिक प्रौद्योगिकियों को लाया जा सकेगा ।
अरुण /शेखर
वार्ता
image