Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:08 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ब्लोपुनक्त भारतीय टेलीविजन बाजार में

नयी दिल्ली 11 सितंबर (वार्ता) जर्मनी की उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स कंपनी ब्लोपुनक्त ने भारतीय टेलीविजन बाजार में प्रवेश करते हुये एलईडी और स्मार्ट टीवी लाॅच करने की घोषणा की है।
कंपनी ने प्रबंध निदेशक एंडरेज सेबार्ट ने मंगलवार को भारतीय टेलीविजन बाजार में प्रवेश करने की घोषणा करते हुये कहा कि अभी ब्लाेपुनक्त के टेलीविजन सिर्फ ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि तीन सीरीज के टेलीविजन उतारे गये हैं जिनमें 4के यूएचडी प्रीमियम सीरीज़ 43 इंच फ्लिपकार्ट पर 30, 999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। 4 के यूएचडी श्रृंखला में 49 इंच और 55इंच इंच भी उपलब्ध है, इस तरह इस श्रृंखला में 3 साइज उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि एचडी स्मार्ट साउंड सीरीज़ 32 इंच फ्लिपकार्ट पर 16, 999 रुपये में मिलेगा। फुल एचडी श्रृंखला में 43 इंच और 50 इंच भी उपलब्ध है। फैमिली सीरीज़ एचडी 32 इंच फ्लिपकार्ट पर 12, 999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। फैमिली सीरीज़ में फुल एचडी श्रृंखला में 43 इंच भी उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि जर्मन ब्रांड से भारतीय ग्राहक निश्चित रूप से गुणवत्ता और मूल्य संबंधित अपेक्षाओं पर खरा उतरने की उम्मीद करता है। बाजार के रूझान, डाटा विश्लेषण और उपभोक्ताओं की टीवी देखने की आदत के तरीके सहित सभी जरूरतों का अध्ययन करने के बाद ही भारतीय ग्राहकों के लिए इन उत्पादों को विकसित किया गया है। एलईडी टीवी अपने नए फीचरों के बल पर गुणवत्ता के प्रति जागरूक ग्राहक के लिए एक स्टाइल स्टेटमेंट हो सकता है।
शेखर
वार्ता
More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

20 Apr 2024 | 6:39 PM

नयी दिल्ली 20 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..

दलहन

20 Apr 2024 | 5:45 PM

see more..
image