Friday, Mar 29 2024 | Time 17:58 Hrs(IST)
image
बिजनेस


श्री अंबानी ने ऑरकॉम की परिसंपत्ति खरीदने वाले अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी का शुक्रिया अदा करते हुये कहा,“ यह समुचित होगा कि ऑरकॉम और मुझे निर्देश देने वाले और मदद करने के लिये मैं अपने बड़े भाई का शुक्रिया अदा करूं।”
उन्होंने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र की सृजनात्मक तबाही हुई है,जिससे बाजार में चंद कंपनियां बचीं, जो दो कंपनियों की आेर बढ़ रही है और भविष्य में संभवत: एकाधिकार हो। उन्होंने कहा कि बैंकों पर 7.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिण का बोझ है और दूरसंचार कंपनियों की वित्तीय परेशानियों के कारण करीब 20 लाख रोजगार का नुकसान हुआ है।
श्री अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिएल्टी आरकॉम की इकाई है, जो नवी मुम्बई में 133 एकड़ में धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी(डीएकेसी) का विकास करेगी। उन्होंने बताया कि यह पहले से ही पंजीकृत आईटी और फिनटेक पार्क है।
कंपनी के पास 30 लाख वर्ग फुट का बिल्ट अप स्पेस है, जो बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लीज पर दिया जायेगा और उन्हें इस साल से ही इससे राजस्व मिलने का अनुमान है।
अर्चना/शेखर
वार्ता
image