Friday, Mar 29 2024 | Time 11:35 Hrs(IST)
image
बिजनेस


थापर बिल्डर्स की पहली आवासीय परियोजना ‘द अर्थाह’ लॉच

नयी दिल्ली 20 सितंबर (वार्ता) रियल एस्टेट डेवलपर थापर बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली एनसीआर के बाजार के अपनी पहली आवसीय परियोजना ‘द अर्थाह’ लॉच करने की घोषणा की है।
कंपनी ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि गाजियाबाद के वैशाली में यह परियोजना बनायी गयी है और यह 16 मंजिला आवासीय परियोजना है जो किफायती लक्जरी श्रेणी की है। सेमी-फर्निश्ड अपार्टमेंट की कीमत 1.4 करोड़ रुपए है।।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं निदेशक गौतम थापर ने कहा कि गाजियाबाद में उनकी कंपनी की यह पहली आवासीय परियोजना है जो दिल्ली एनसीआर की 10 सबसे ऊंची इमारतों में से एक होगी। अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के निर्माण और डिजाइन के साथ इस परियोजना में 132 फ्लैट हैं जिसमें से 3बीएचके के 84 अपार्टमेंट हैं। इसमें 48 सर्विस्ड स्टूडियो होंगे। एक बीएचके और दो बीएचके अपार्टमेंट सिर्फ दीर्घावधि लीज पर उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि इन अपार्टमेंटों को लीज पर देने के लिए देश के सबसे बड़े रेंटल मार्केटप्लेस से संपर्क किया है। परियोजना रेरा के तहत पंजीकृत है। जीएसटी व्यवस्था के तहत मिले लाभों को खरीदारों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। ग्राहको को चालू वर्ष के अंत तक कब्जा दे दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आधुनिक लग्जरी के साथ रहने के लिए जगह की तलाश कर रहे युवाओं को ध्यान में रखते हुये यह परियोजना डिजाइन की गयी है। कंपनी अपनी आवासीय परियोजनाओं के आसपास कमर्शियल रियल एस्टेट भी विकसित कर रही है।
शेखर अर्चना
वार्ता
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image