Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:41 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मर्सिडीज ने सी क्लास में डीजल के तीन नये संस्करण उतारे

नयी दिल्ली 20 सितंबर(वार्ता) लक्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज बेंज ने गुरुवार को भारतीय बाजार में सी क्लास के तीन उन्नत संस्करण उतारे जिनकी कीमत 40 लाख रुपए से लेकर 48.50 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शोरुम) तक है।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के बिक्री एवं विपणन विभाग के उपाध्यक्ष माइकल जाेप ने कहा कि सी क्लास का नया माॅडल केवल डीजल में ही उपलब्ध होगा। कंपनी ने नये माॅडल के बाह्य और आतंरिक हिस्से को काफी आकर्षक बनाया है।
सी क्लास का डीजल माॅडल तीन संस्करणों सी..220 डी प्राइम, सी 220 डी प्रोगेसिव और सी 300 डी एएमजी में उपलब्ध होगा। सी 220 की दिल्ली में एक्स शोरुम कीमत 40 लाख रुपए और अन्य दो माॅडलों की क्रमश 44.25 लाख और 48.50 लाख रुपए होगी।
उपाध्यक्ष ने कहा कि नये माॅडल में जो बदलाव किए गए हैं वे सी क्लास श्रेणी के इतिहास में अब तक सबसे अधिक हैं। इसमें साढ़े छह हजार कम्पोनेंट्स बदले गए। नये माॅडल को चलाने में चालक को तो मजा आयेगा ही लक्जरी में भी इसका कोई सानी नहीं होगा।
220 डी प्राइम और प्रोग्रेसिव में दो लीटर चार सिलेंडर का इंजन है, जो 194 एचपी की शक्ति और 400 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। मात्र 7.9 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर की गति पकड़ने के साथ ही अधिकतम गति 232 किमी प्रति घंटा है।
सी 300 डी का दो लीटर वाला इंजन 245 एचपी की शक्ति का है जो 500 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। यह कार 100 किलोमीटर की स्पीड महज 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
कंपनी ने मौजूदा सी क्लास को 2014 में लांच किया था और करीब चार साल के बाद इसमें बदलाव किया गया है। नये माडल में टू स्लेट क्रोम ग्रिल . नये एलईडी हेडलैंप. एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप और नया बंपर है। नये रंग मोजावे सिल्वर के साथ तीन रंगों में उपलब्ध नये माॅडल में केबिन में नया 10.25 इंच फ्लोटिंग इंफाटेंमेंट सिस्टम. 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल उपलब्ध कराया गया है।
मिश्रा अर्चना
वार्ता
More News
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की जमा,अग्रिम में तिमाही-दर-तिमाही नौ प्रतिशत वृद्धि

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की जमा,अग्रिम में तिमाही-दर-तिमाही नौ प्रतिशत वृद्धि

25 Apr 2024 | 6:36 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) छोटे कर्ज देने वाले एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 428 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है जो तिमाही आधार पर लाभ में 14 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है।

see more..
बैंकों की तेजी ने बाजार को दी उड़ान

बैंकों की तेजी ने बाजार को दी उड़ान

25 Apr 2024 | 5:48 PM

मुंबई 25 अप्रैल (वार्ता) विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एक्सिस बैंक और एसबीआई समेत 22 दिग्गज कंपनियों की करीब छह प्रतिशत तक की तेजी से आज शेयर बाजार ने उड़ान भरी।

see more..
image