Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:58 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बीते सप्ताह शेयर बाजार में चार दिन कारोबार हुआ। गुरुवार को मुहर्रम के अवकाश के कारण कारोबार बंद रहा।
आलोच्य सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच डॉलर की तुलना में रुपये की जबरदस्त गिरावट के दबाव में हुई चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 505.13 अंक का गोता लगाता हुआ 37,585.51 अंक पर और निफ्टी 137.45 अंक की गिरावट में 11,377.75 अंक पर बंद हुआ। इस दिन अमेरिका और चीन के बीच विवाद गहराने की आशंका से अधिकतर एशियाई बाजाराें में अफरातफरी रही। अमेरिका द्वारा शाम तक चीन के 200 अरब डॉलर के अन्य उत्पादों पर टैरिफ लगाने की संभावना के कारण विदेशी बाजारों में निवेशकों का उत्साह ठंडा रहा। इसके अलावा डॉलर की तुलना में रुपये की गिरावट भी घरेलू संस्थागत निवेशकों को हतोत्साहित करती रही।
मंगलवार को रुपये में जारी गिरावट और व्यापार घाटा बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन टूटते हुये डेढ़ महीने के निचले स्तर पर आ गया। सेंसेक्स 294.84 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,290.67 अंक पर और निफ्टी 98.85 अंक यानी 0.87 प्रतिशत लुढ़ककर 11,278.90 अंक पर बंद हुआ।
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये के ऐतिहासिक निचले स्तर पर आने और कच्चे तेल की कीमतें उच्च स्तर पर होने से घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली का जोर रहा और सेंसेक्स 169.45 अंक यानी 0.45 प्रतिशत लुढ़ककर 37,121.22 अंक पर तथा निफ्टी 44.55 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट में 11,234.35 अंक पर बंद हुआ।
गुरुवार के अवकाश के बाद शुक्रवार को बाजार खुलने पर शुरूआत में तेजी में रहा लेकिन अपराह्न से इसमें तेज गिरावट आ गयी। अपराह्न में बाजार में एनबीएफसी को लेकर निवेशकों में हलचल मच गयी। आईएलएंडएफसी के दिवालिया होने की रिपोर्ट से अन्य कंपनियों के प्रति भी निवेशक अन्य गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को लेकर आशंकित हो गये। इससे दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड में 59.67 प्रतिशत तक की तेज गिरावट रही और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 35 फीसदी तक लुढ़क गया। इसके अलावा येस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर का कार्यकाल सीमित करने के रिजर्व बैंक के निर्णय से सेंसेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन इसी बैंक का रहा। इन घटनाओं के कारण सेंसेक्स 279.62 अंक लुढ़ककर 36,841.60 अंक पर और निफ्टी 91.25 अंक फिसलकर 11,143.10 अंक पर बंद हुआ।
अर्चना
जारी वार्ता
More News
नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

23 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ का अनावरण किया।

see more..

दलहन

23 Apr 2024 | 6:12 PM

see more..
image