Friday, Apr 19 2024 | Time 17:10 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मोटोरोला ने लाँच किया नया स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 24 सितंबर (वार्ता) मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने भारतीय बाजार में एंड्राएड वन साॅफ्टवेयर आधारित अपना पहला स्मार्टफोन मोटोरोला वन पावर लाँच करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत 15,999 रुपये है।
कंपनी ने सोमवार को यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 ओक्टा कोर प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 6.2 इंच का है। इसमें 16 एमपी और पांच एमपी का डुअल रियर कैमरा तथा 12 एम पी का फ्रंट सेल्फी कैमरा है। इसमें पांच हजार एमएएच की बैटरी है जो इस फोन को दो दिनों तक चलाने में सक्षम है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी रॉम है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
उसने कहा कि गूगल के साथ मिलकर उसने पहली बार भारतीय बाजार में एंड्रायड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम वाला यह फोन लाँच किया। यह फोन पांच अक्टूबर से ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
शेखर अर्चना
वार्ता
More News
शेयर बाजार में लौटी तेजी

शेयर बाजार में लौटी तेजी

19 Apr 2024 | 5:04 PM

मुंबई 19 अप्रैल (वार्ता) विश्व बाजार के कमजोर रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर नीचे भाव पर वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और धातु समेत नौ समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार पिछले लगातार चार दिन की गिरावट से उबरकर आज तेजी के साथ बंद हुआ।

see more..
image