Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पांच दिनों की गिरावट से उबरा शेयर बाजार

पांच दिनों की गिरावट से उबरा शेयर बाजार

मुम्बई 25 सितंबर (वार्ता) डॉलर की तुलना में रुपये की गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले मिश्रित संकेतों के बीच लगातार पांच सत्रों में हुयी भारी बिकवाली के कारण हुई लिवाली से घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त बनाने में कामयाब हुये। यस बैंक और एचडीएफसी में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 347.04 अंक की तेजी में 36,652.06 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 100.05 अंक की तेजी में 11,067.45 अंक पर बंद हुआ।

गत पांच दिनों में सेंसेक्स 1,785.62 अंक और निफ्टी 540.30 अंक लुढ़क चुका है, जिससे निवेशकों को लाखाें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले दो दिन से बाजार पर गैर बैंकिंग वित्तीय फाइनेंस कंपनियों(एनबीएफसी) की खबर हावी है। बाजार में आज भी नकारात्मकता हावी रही लेकिन शेयरों की कीमत में गिरावट को भुनाने की कोशिश के कारण यह हरे निशान में बंद हुआ। डॉलर की तुलना में रुपया कारोबार के दौरान 72.97 रुपये प्रति डॉलर केे निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आये उबाल से भी निवेशकों का उत्साह ठंडा रहा। अमेरिका और चीन के बीच तकरार बढ़ने तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की देर शाम से होने वाली बैठक के कारण भी निवेश का माहौल बिगड़ा रहा।

सेंसेक्स तेजी के साथ 36,350.25 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 36,705.79 अंक के दिवस के उच्चतम और 36,064.10 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.95 प्रतिशत की बढ़त में 36,652.06 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 20 कंपनियां हरे निशान में और शेष लाल निशान में रहीं।

निफ्टी की शुरूआत भी सेंसेक्स की तरह बढ़त में 10,969.05 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह 11,080.60 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,882.85 अंक के दिवस के निचले सतर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.91 प्रतिशत की तेजी में 11,067.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 15 कंपनियां गिरावट में और 35 तेजी में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की तरह मंझोली कंपनियों में भी लिवाली रही लेकिन छोटी कंपनियों का बिकवाली का दबाव झेलना पड़ा। बीएसई का मिडकैप 0.36 प्रतिशत यानी 55.38 अंक की तेजी में 15,276.57 अंक पर और स्मॉलकैप 0.74 प्रतिशत यानी 112.77 अंक की गिरावट में 15,220.99 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,825 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 167 कंपनियों के शेयरों की कीमतें अपरिवर्तित रहीं जबकि 1,585 में गिरावट और 1,073 में तेजी रही।

अर्चना/शेखर

जारी वार्ता

image