Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:38 Hrs(IST)
image
बिजनेस


श्री बढ़ेरा ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धारणा मजबूत है और इसलिए आने वाले महीनों में यात्री वाहनों की बिक्री में सुधार होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि पूरे वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री नौ प्रतिशत के आसपास रहेगी। पहले सियाम ने इसके नौ से 11 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना व्यक्त की थी।
आँकड़ों के अनुसार, सितम्बर में दुपहिया वाहनों की बिक्री 4.12 प्रतिशत बढ़कर 21,26,484 इकाई पर पहुँच गयी। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री में 7.04 प्रतिशत की तेजी रही और यह 13,60,415 इकाई पर पहुँच गयी। वहीं, स्कूटरों की बिक्री में गिरावट देखी गयी। सितम्बर में देश में कुल 6,66,476 स्कूटर बिके जो सितम्बर 2017 की तुलना में 2.91 प्रतिशत कम है। मोपेड की बिक्री 17.26 प्रतिशत बढ़कर 99,593 इकाई रही।
वाणिज्यिक वाहनों में मजबूत तेजी का क्रम जारी रहा। मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 25.97 प्रतिशत बढ़कर 39,208 इकाई और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की 22.90 प्रतिशत बढ़कर 56,659 इकाई पर रही। वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 24.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 95,867 इकाई रही।
तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 11.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69,066 इकाई पर पहुँच गयी।
सितम्बर में सभी श्रेणी के सभी वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 25,84,096 इकाई रही जो सितम्बर 2017 के 24,91,425 वाहनों की तुलना में 3.72 प्रतिशत ज्यादा है।
कुल निर्यात 17.05 प्रतिशत बढ़कर 4,14,428 पर पहुँच गया। इसमें यात्री वाहनों का निर्यात 0.40 प्रतिशत घटकर 58,059 इकाई रह गया। वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 13.21 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों का 39.11 प्रतिशत और दुपहिया वाहनों का 18.08 प्रतिशत बढ़ा।
अजीत, उप्रेती
वार्ता
image