Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:04 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रुपये की चाल और आर्थिक आंकड़े तय करेंगे शेयर बाजार का रुख

मुम्बई 14 अक्टूबर (वार्ता) लगातार पांच सप्ताह की गिरावट झेलने के बाद बीते सप्ताह हरे निशान में आये घरेलू शेयर बाजार की दिशा आगामी सप्ताह भी वैश्विक संकेतों के साथ भारतीय मुद्रा की चाल और कच्चे तेल के उतार-चढाव से तय होगी। इसके अलावा थोक महंगाई दर के आंकड़े और कंपनियों के तिमाही परिणाम भी निवेशकों के रुख को प्रभावित करेंगे।
बीते सप्ताह में शेयर बाजार में काफी उतार-चढाव रहा लेकिन शुक्रवार को निवेशकों की भारी लिवाली के दम पर शेयर बाजार तेज छलांग लगाकर लगातार पांच सप्ताह की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आलोच्य सप्ताह के दौरान 356.59 अंक यानी 1.03 प्रतिशत के उछाल के साथ 34,733.58 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 156.05 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में 10,472.50 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान मंझोली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 282.41 अंक यानी 2.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,286.22 अंक पर और स्मॉलकैप 319.17 अंक यानी 2.3 प्रतिशत के उछाल के साथ 14,159.43 अंक पर पहुंच गया।
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान भारतीय मुद्रा में 19 पैसे की साप्ताहिक तेजी दर्ज की गयी और यह शुक्रवार को 73.57 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गयी। लेकिन साप्ताहिक बढ़त बनाने वाला रुपया अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने के दबाव में गत मंगलवार को अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर 74.39 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया था। कच्चा तेल इस दौरान करीब पांच डॉलर प्रति बैरल सस्ता होकर 81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जिससे भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला और निवेशकों का भरोसा बढ़ा।
आगामी सप्ताह भी कच्चे तेल की कीमतों और रुपये के उतार-चढाव का असर शेयर बाजार पर दिखेगा। इसके अलावा कंपनियों के तिमाही परिणाम भी निवेशकों के रुख को तय करेंगे। अगले सप्ताह 15 अक्टूबर को इंडसइंड बैंक, 16 अक्टूबर को इंफोसिस,क्रिसिल, हीरो मोटाेकॉर्प तथा जम्मू कश्मीर बैंक और 17 अक्टूबर को रिलायंस के दूसरी तिमाही के परिणाम जारी होने हैं।
वैश्विक स्तर पर होने वाली उथलपुथल पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। जापान सोमवार को अगस्त का औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा और अमेरिका सितंबर का बिक्री का आंकड़ा जारी करने वाला है। मंगलवार को चीन सितंबर का खुदरा महंगाई दर और अमेरिका आईआईपी का आंकड़ा जारी करेगा। शुक्रवार को चीन का सितंबर का आईआईपी आंकड़ा जारी होना है। निवेशक इन आंकड़ों से आर्थिक महाशक्तियों की स्थिति का आंकलन करेंगे जिससे उनकी निवेश धारणा पर असर पड़ेगा।
अर्चना
जारी वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image