Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:55 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बीते सप्ताह सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के 83 डॉलर प्रति बैरल पर उतरने की खबरों से तेल एवं गैस तथा ऊर्जा समूह में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स 97.39 अंक की तेजी के साथ 34,474.38 अंक पर और निफ्टी 31.60 अंक की बढ़त में 10,348.05 अंक पर पहुंच गया। डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा की गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में आये उबाल से इससे पिछले तीन दिन तक शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ था। अमेरिका द्वारा ईरान पर प्रतिबंध अगले माह से लागू है जिसे देखते हुये तेल बाजार में आपूर्ति का संकट का मंडरा रहा था। लेकिन, इसी बीच दो भारतीय कंपनियों द्वारा नवंबर के लिये ईरान को कच्चे तेल का ऑर्डर देने की खबर से कच्चा तेल मात्र एक ही दिन में करीब तीन डॉलर लुढ़ककर 83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
मंगलवार को वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और रुपये में जारी गिरावट के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में गिरावट के दबाव में घरेलू शेयर बाजार छह माह के निचले स्तर पर आ गये। इस दिन सेंसेक्स 174.91 अंक यानी 0.51 प्रतिशत टूटकर 34,299.47 अंक पर और निफ्टी भी 47 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट में 10,301.05 अंक पर आ गया।
बुधवार को डॉलर की तुलना में रुपये में लौटी मजबूती से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर सेंसेक्स 461.42 अंक यानी 1.35 प्रतिशत चढ़कर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 34,760.89 अंक पर पहुँच गया और निफ्टी भी 159.05 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की तेजी में 10,460.10 अंक पर बंद हुआ। प्रमुख सूचकांकों की तेजी में इस दिन सबसे बड़ा योगदान बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों का रहा। बीएसई में दोनों समूहों का सूचकांक साढ़े तीन प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा। सबसे ज्यादा करीब साढ़े चार प्रतिशत की बढ़त रियलिटी में रही। आईटी और टेक के अलावा अन्य समूहों में भी तेजी रही।
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को आयी तेज गिरावट की चिंता और घरेलू स्तर पर भारतीय मुद्रा के रिकार्ड निचले स्तर तक फिसलने के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में भी चौतरफा बिकवाली देखी गयी और प्रमुख सूचकांक दो प्रतिशत से ज्यादा लुढ़ककर फिर छह माह के निचले स्तर पर आ गये। सेंसेक्स 759.74 अंक यानी 2.19 प्रतिशत का गोता लगाकर 11 अप्रैल के बाद के निचले स्तर 34,001.15 अंक पर और निफ्टी 225.45 अंक यानी 2.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ चार अप्रैल के बाद के निचले स्तर 10,234.65 अंक पर बंद हुआ।
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा की मजबूती, कम भाव पर हुई लिवाली और विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से समर्थन पाकर घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों ने जमकर चाँदी काटी। इस दिन सेंसेक्स 732.43 अंक की छलाँग लगाकर 34,733.58 अंक और निफ्टी 237.85 अंक की उछाल के साथ 10,472.50 अंक पर बंद हुआ।
अर्चना
जारी वार्ता
image