Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:07 Hrs(IST)
image
बिजनेस


अमेरिका के साथ जारी विवाद के परिप्रेक्ष्य में चीन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर के तीसरी तिमाही में 6.5 प्रतिशत रहने से निवेशकों का भरोसा शुरूआती कारोबार में डंवाडोल रहा। चीन की आर्थिक विकास की गति वर्ष 2009 के बाद पहली बार इतनी धीमी रही है। चीन के शेयर बाजार के धराशायी होने के बाद वहां के नीति नियामकों ने कंपनियों की वित्तीय समस्याओं के निपटारे और निजी कंपनियों को रिण देने के मामले में वाणिज्यिक बैंकों को प्रोत्साहित करने के संबंध में बयान जारी किये, जिसके बाद बाजार की गिरावट में दोपहर बाद सुधार हुआ यह बढ़त के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 2.58, हांगकांग का हैंगशैंग 0.42, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.37 प्रतिशत की तेजी और जापान का निक्की 0.56 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुअा। ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.05 प्रतिशत की बढ़त और जर्मनी के डैक्स में 0.67 प्रतिशत की गिरावट रही।
बीएसई के 20 समूहों में दो समूहों एफएमसीजी में 0.41 और धातु में 0.10 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। शेष सभी 18 समूहों के सूचकांक में गिरावट रही। आईटी में 2.60, बैंकिंग में 0.43, टेक में 2.41, पीएसयू में 0.16, बिजली में 0.54, सीडीजीएस में 1.25, बेसिक मैटेरियल्स में 0.91, वित्त में 1.59, ऑटो में 1.42 और तेल एवं गैस में 0.76 प्रतिशत की गिरावट रही।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सात बढ़त में रहीं। सन फार्मा में 2.52, कोटक बैंक में 1.74, वेदांता में 1.51, अदानी पोटर्स में 1.18, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 1.16, आईटीसी में 0.73 और आईसीआईसीआई बैंक में 0.06 प्रतिशत की तेजी रही।
यस बैंक के शेयरों में 6.06, एचडीएफसी में 4.32, रिलायंस में 4.11, हीरो मोटाेकॉर्प में 3.70, इंफोसिस में 3.11, टाटा मोटर्स में 2.46, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.44, एक्सिस बैंक में 2.16, मारुति में 1.72, इंडसइंड बैंक में 1.70, बजाज ऑटो में 1.49, एशियन पेंट्स में 1.45, ओएनजीसी में 1.26,कोल इंडिया में 1.23, एनटीपीसी में 0.55, टीसीएस में 0.55, एचडीएफसी बैंक में 0.46, भारती एयरटेल में 0.43, विप्रो में 0.29, एलएंडटी में 0.26,टाटा स्टील में 0.19, पावर ग्रिड में 0.16 और भारतीय स्टेट बैंक में 0.11 प्रतिशत की गिरावट रही।
अर्चना
वार्ता
More News
रिलायंस का तिमाही सकल मुनाफा मामूली बढ़कर 21243 करोड़ हुआ

रिलायंस का तिमाही सकल मुनाफा मामूली बढ़कर 21243 करोड़ हुआ

22 Apr 2024 | 9:21 PM

मुंबई 22 अप्रैल (वार्ता) पेट्रोलियम, टेलीकॉम, डिजिटल, रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में 21243 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के 21227 करोड़ रुपये के सकल शुद्ध लाभ की तुलना में मामूली 0.1 प्रतिशत अधिक है।

see more..
रुपया छह पैसे मजबूत

रुपया छह पैसे मजबूत

22 Apr 2024 | 8:41 PM

मुंबई 22 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया छह पैसे मजबूत होकर 83.38 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image