Saturday, Sep 30 2023 | Time 21:50 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कम्युनिटी नेटवर्क चैम्पियंस प्रोग्राम की शुरुआत

नयी दिल्ली 31 अक्टूबर (वार्ता) डिजिटल इम्पावरमेंट फाउंडेशन (डीईएफ) और इंटरनेट सोसायटी (आईएसओसी) ने कम्युनिटी नेटवर्क प्रदाताओं को प्रशिक्षित करने के लिए कम्युनिटी नेटवर्क चैम्पियंस (सीएनसी) शुरू करने की घोषणा की है।
इन दाेंनो संगठनों ने बुधवार काे यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि सीएनसी पूरी दुनिया के कम्युनिटी नेटवर्क प्रदाताओं के लिए सर्टिफिकेट प्रोग्राम है जिसका मकसद उन्हें कम्युनीटी नेटवर्क परिचालन एवं प्रबंधन का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। मध्यप्रदेश के गुना में दो से 10 नवंबर तक तक डीईएफ के वायरलेस ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित सीएन चैम्पियनशिप प्रोग्राम के दौरान हैती, बहरीन, नाइजीरिया, क्रिगिस्तान, फिलीपीन्स, केन्या और इंडोनेशिया के सात कम्युनिटी नेटवर्क को वायरलेस नेटवर्क और इसके परिचालन एवं प्रबंधन का गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रोग्राम के अंत में सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
संगठनों ने कहा कि कम्युनिटी नेटवर्क्स संचार की बुनियादी व्यवस्था है जिसका विकास, प्रबंधन एवं उपयोग स्थानीय समुदाय करते हैं। पूरी दुनिया में इंटरनेट से वंचित लोगों तक इस सेवा की पहुंच सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जा रही है।
शेखर
वार्ता
More News
दो हज़ार रुपए के नोट जमा करने की अवधि बढ़ी

दो हज़ार रुपए के नोट जमा करने की अवधि बढ़ी

30 Sep 2023 | 7:38 PM

मुंबई 30 सितंबर (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रचलन से वापस लिए गए दो हज़ार रुपए के 14 हजार करोड़ मूल्य के बैंक नोट के जमा नहीं कराये जाने के मद्देनजर इस नोट को जमा करने या बदलने की अवधि सात दिन बढ़ाकर सात अक्टूबर 2023 कर दी है।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

30 Sep 2023 | 7:19 PM

नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को भी स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image