Friday, Apr 19 2024 | Time 21:50 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मस्क की जगह रॉबिन बनीं टेस्ला की अध्यक्ष

न्यूयाॅर्क 08 नवंबर (वार्ता) अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के बारे में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर गलत जानकारी देकर फंसे एलन मस्क की जगह रॉबिन डेनहॉम को कंपनी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सुश्री डेनहॉम ऑस्ट्रेलिया की दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी टेलस्ट्रा कॉर्प में मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं और वह वर्ष 2014 से टेस्ला के नौ सदस्यीय निदेशक मंडल की स्वतंत्र निदेशक हैं। सुश्री डेनहॉम पहले टेलस्ट्रा में अपना छह माह का नोटिस पीरियड पूरा करेंगी। उनकी नियुक्ति पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में हुई है।
मस्क ने आज ट्वीट कर सुश्री डेनहॉम को बधाई देते हुए कहा कि टीम में शामिल होने के लिए रॉबिन को बधाई।
अमेरिका के सेक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ इस मामले को निपटाने के लिये किये गये समझौते के तहत टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क को अध्यक्ष पद छोड़ना था। कंपनी के पास इसके लिए 13 नवंबर तक का समय था। एसईसी के तहत गत सितंबर में किये समझौते के मुताबिक मस्क को अगले 45 दिनों में अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना था और साथ ही वह अगले तीन साल तक अध्यक्ष नहीं बन पायेंगे। हालांकि, वह कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने रह सकते हैं। एसईसी ने टेस्ला पर दो करोड़ डॉलर का जुर्माना भी लगाया था।
एलन मस्क ने गत सात अगस्त को ट़्विट किया था कि वह टेस्ला का निजीकरण करना चाहते हैं और इसके लिये 420 डॉलर प्रति शेयर की दर से फंडिंग मिल गयी है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि अब बस उन्हें शेयरधारक के वोट की जरूरत है जबकि ये जानकारियां गलत थीं। एसईसी का कहना था कि मस्क के इस ट्विट के कारण शेयर बाजार में हलमच गयी, जिससे निवेशकों का अच्छा खासा नुकसान हुआ लेकिन इसी ट्विट के कारण दूसरी तरफ टेस्ला के शेयर छह फीसदी से अधिक उछल गये थे।
अर्चना
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image