Friday, Apr 26 2024 | Time 04:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रेरा में 33,750 परियोजनाओं और 26,018 एजेंटों का पंजीकरण

रेरा में 33,750 परियोजनाओं और 26,018 एजेंटों का पंजीकरण

नयी दिल्ली 15 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय आवासीय एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने कहा है पूरे देश में 33,750 परियोजनाओं और 26,018 एजेंटों का भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के तहत पंजीकरण हो चुका है।

श्री पुरी ने गुरुवार को यहां ‘रेरा - रियल एस्टेट में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व का नया युग-कार्यान्वयन के दो वर्ष और आगे की दिशा’ विषय पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा,“रेरा के तहत सभी एजेंटों तथा परियोजनाओं का पंजीकरण अनिवार्य होता है। अब तक देश में 33,750 परियोजनाओं और 26,018 एजेंटों का पंजीकरण हो चुका है। महाराष्ट्र में परियोजनाओंऔर एजेंटों का पंजीकरण सबसे अधिक हुआ है। वहां कुल 18,392 परियोजनाओं और 17,188 एजेंटों का पंजीकरण किया गया है।”

उन्होंने रियल एस्टेट क्षेत्र में समानता, व्यावसायिकता और मानकों को रेखांकित करते हुए कहा,“मुझे खुशी है कि अधिकतर राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों ने रेरा के अंतर्गत नियमों को अधिसूचित कर दिया है। सिर्फ छह पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल में नियमों को अधिसूचित नहीं किया गया है। रेरा से रिएल एस्टेट उद्योग में सकारात्मक परिवर्तन आया है।”

अर्चना,अभिनव

वार्ता

More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image