Friday, Apr 26 2024 | Time 02:37 Hrs(IST)
image
बिजनेस


आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2018 में पेट्रोलियम उत्पाद के निर्यात में 49.38 प्रतिशत, जैविक एवं अजैविक रसायन में 34.01 प्रतिशत, दवा एवं फार्मा में 12.83 प्रतिशत, इंजीनियरिंग गुड्स में 8.87 प्रतिशत, कीमती रत्न और जेवरात में 5.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इसी अवधि में गैर पैट्रोलियम एवं गैर रत्न एवं जेवरात का निर्यात 14.54 प्रतिशत बढ़कर 16.54 अरब डॉलर से 18.94अरब डॉलर हो गया।
मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर तक कुल निर्यात 17.17 प्रतिशत बढ़कर 308.32 अरब डॉलर हो गया।
आंकड़ों के मुताबिक गत माह पेट्रोलियम उत्पादों का आयात 52.64 प्रतिशत, इलेक्ट्रॉनिक सामान का 31.94 प्रतिशत, इलेक्ट्रिक और गैर इलेक्ट्रिक मशीन का 12.45 प्रतिशत, कोयला आदि का 12.38 प्रतिशत तथा जैविक और अजैविक रसायनों का 26.63 प्रतिशत बढ़ा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी तेजी के कारण गत माह कच्चे तेल का आयात 52.64 प्रतिशत बढ़कर 9.31 अरब डॉलर से 14.21 अरब डॉलर हो गया। विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2017 के मुकाबले अक्टूबर 2018 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन के ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमतों में 39.66 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी है।
अर्चना,अभिनव
वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image