Friday, Apr 19 2024 | Time 21:52 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बीते सप्ताह शेयर बाजार में पांच दिन कारोबार हुआ जिनमें से तीन दिन तेजी और दो दिन गिरावट दर्ज की गयी।
आलोच्य सप्ताह के दौरान पहले दिन सोमवार को विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच टाटा मोटर्स,हीराे मोटोकॉर्प और मारुति जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 345.56 अंक लुढ़ककर 34,812.99 अंक पर आ गया। इस दाैरान निफ्टी भी 103 अंक फिसलकर 10,482 अंक पर आ गया। इस दिन डॉलर की तुलना में रुपया फिर 73 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से लुढ़क गया जिससे कारोबारी धारणा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा भी 10 दिनों की गिरावट को खोता हुआ 76 सेंट चढ़कर 70.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक गिरावट इस दिन टाटा मोटर्स के शेयरों की कीमत में आयी। अक्टूबर के दौरान चीन में जगुआर लैंड रोवर की बिक्री में 49 प्रतिशत और यूरोप में साढे 13 प्रतिशत की गिरावट आने की खबरों से टाटा मोटर्स के शेयरों की कीमत में 4.84 प्रतिशत की गिरावट आ गयी।
मंगलवार को विदेशी बाजारों से मिली मिलीजुली खबरों के बीच तेल एवं गैस और ऊर्जा समूहों में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स 331.50 अंक की तेजी में 35,144.49 अंक पर और निफ्टी 100 अंक की बढ़त के साथ 10,582.50 अंक पर बंद हुआ।बुधवार को अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेताें के बीच आईटी, रिएल्टी समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स ढाई अंक की मामूली गिरावट के साथ 35,141.99 अंक पर और निफ्टी 6.20 अंक की गिरावट में 10,576.30 अंक पर बंद हुआ। इस दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी गिरावट से तेल एवं गैस समूह के सूचकांक में तेजी रही लेकिन आईटी और रिएल्टी में हुई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार गिरावट में बंद हुये।
गुरुवार को अधिकतर एशियाई बाजारों से मिली सकारात्मक खबरों के बीच पूंजीगत वस्तु और रिएल्टी समूहों में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स 118.55 अंक की तेजी के साथ 35,260.54 अंक पर और निफ्टी 40.40 अंक की छलांग लगाकर 10,616.70 अंक पर बंद हुआ। कई व्यापारिक सुधारों की अमेरिका की मांग का चीन द्वारा लिखित जवाब देने की खबरों से वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकायें कम होती देख एशियाई बाजारों में निवेशक का मनोबल बढ़ा ।
शुक्रवार को अधिकतर एशियाई बाजारों में रही तेजी के बीच दूरसंचार और ऊर्जा समूहों में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स 196.62 अंक की बढ़त के साथ 35,457.16 अंक पर और निफ्टी 65.50 अंक की तेजी में 10,682.20 अंक पर बंद हुआ।
अर्चना
जारी वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image