Friday, Mar 29 2024 | Time 12:18 Hrs(IST)
image
बिजनेस


देश में 268 मोबाइल हैंडसेट एवं कलपुर्जे विनिर्माण संयंत्र: आईसीईए

नयी दिल्ली 21 नवंबर (वार्ता) मोबाइल फोन एवं इलेक्ट्रानिक्स कंपनियों के शीर्ष संगठन द इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने बुधवार को दावा किया कि देश में अभी 120 नहीं बल्कि 267 नयी मोबाइल हैंडसेट एवं कलपुर्जे विनिर्माण संयंत्र हैं और उनमें 6.7 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है।
आईसीईए के अध्यक्ष पंकज महेंन्दू ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में यह दावा करते हुये कहा कि पिछले 2-3 महीनों में इस क्षेत्र में विस्तृत फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया है। इसके तहत आईसीईए के शोधकर्ताओं ने देशभर में मौजूद ऐसी मैन्युफैक्चरिंग युनिटों का दौरा किया। आईसीईए और मोबाइल हैंडसेट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को इस बात का अंदाजा तो पहले से ही था कि देश में सरकार द्वारा बतायी जा रही 120 से ज्यादा नई मैन्युफैक्चरिंग युनिट मौजूद हैं। वास्तविक वेरिफिकेशन ने इस विश्वास पर मुहर भी लगा दी। आईसीईए की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 120 की बजाय 268 नई ऐसी फैक्टरियां हैं और इनमें 6.7 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है जबकि पहले दावा किया गया था कि इस क्षेत्र में 4.5 लाख लोग कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा कि अगले छह सात वर्षाें में देश में इस क्षेत्र में करीब 18 हजार विनिर्माण संयंत्र लगने और 50 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत मोबाइल हैंडसेट इको सिस्टम पहले ही एक चैंपियन की तरह सबसे आगे खड़ा है और 268 ऐसी फैक्टरियों का होना एक बड़ी उपलब्धि है। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में हो रही प्रगति के कारण ही देश का 3 लाख करोड़ रुपये का विदेशी मुद्रा बचा है जो आयात में चला जाता था। यह मैन्युफैक्चरिंग युनिट न सिर्फ बड़े स्तर की हैं, बल्कि घरेलू उद्योग के आगे बढ़ने का रास्ता भी प्रशस्त किया हैं। सरकार की नीतियों और सरकार की रूचि के चलते वैश्विक और भारतीय उद्यमियों ने भारत को मोबाइल हैंडसेट मैन्युफैक्चरिंग के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।
शेखर अर्चना
जारी/ वार्ता
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image