Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:00 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मारुति अर्टिगा नये अवतार में, कीमत 7.44 से 10.90 लाख रुपए तक

नयी दिल्ली 21 नवंबर (वार्ता) देश की यात्री कार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने अपने शहरी बहुउपयोगी वाहन अर्टिगा को बुधवार को नये अवतार में उतारा। कंपनी की नेक्सटजेन अर्टिगा की कीमत दिल्ली में एक्स शोरुम सात लाख 44 हजार रुपए से लेकर 10 लाख 90 हजार रुपए तक है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी- प्रबंध निदेशक केनिची अयुकावा और वरिष्ठ निदेशक बिक्री एवं विपणन आर एस कल्सी ने नयी अर्टिगा को बाजार में उतारे जाने के मौके पर संवाददाताओं को बताया कि मारुति ने अपने ग्राहकों की जरुरतों को हमेशा पूरा ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि अर्टिगा नया संस्करण उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी फीचर्स और बहुत अधिक ध्यान के साथ डिजाइन किया गया है ।
पर्ल मेटालिक ओबर्न रेड के नये रंग के कलेवर के साथ पांच रंगों में उपलब्ध अर्टिगा के पेट्रोल में छह और डीजल में चार संस्करण उतारे गए हैं। अर्टिगा का पेट्रोल वर्जन नये के 15 इंजन, लीथियम आयन बैटरी और प्रोगेसिव स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी के साथ पेश किया गया है। पेट्रोल मैनुअल के चार संस्करण एलएक्सआई(7.44 लाख ) वीएक्सआई (8.16 लाख) जेडएक्सआई(8.99 लाख) और जेएक्सआईप्लस साढे नौ लाख रुपए है। पेट्रोल के दो आटोमैटिक संस्करण वीएक्स आई 9.18 लाख और जेएक्सआई 9.95 लाख रुपए रखी गयी है।
डीजल अर्टिगा के चार संस्करणों में एलडीआई 8.84 लाख रुपए, वीडीआई 9.56 लाख जेडडीआई 10.39 लाख और जेडीआईप्लस 10 लाख 90 हजार रुपए है।
डीजल अर्टिगा एक लीटर ईंधन में अधिकतम 25.47 किलोमीटर और पेट्रोल का मैनुअल 19.34 और आटोमैटिक 18.69 किलोमीटर का माइलेज देती है।
श्री अयुकावा ने कहा कि नयी अर्टिगा स्टाइल, स्पेश, सुरक्षा और आराम को फिर से परिभाषित करता है। नेक्सटजेन अर्टिगा पर कंपनी और उसके भागीदारों ने 900 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है।
श्री कल्सी ने कहा कि अर्टिगा को अप्रैल 2012 में बाजार में पेश किया गया और कंपनी के कई अन्य माडलों की तरह इसने भी अपना नया वर्ग तैयार किया। बाजार में उतारे जाने से लेकर अब तक इसकी चार लाख 18 हजार यूनिट बिक चुकी है।
कंपनी के वरिष्ठ निदेशक इंजीनियरिंग सी वी रमन ने बताया कि नेक्स्टजेन अर्टिगा बहुत अधिक सुरक्षित है। इसमें डुअल एयरबैग, हाई स्पीट वार्निग अलर्ट, प्री टेंसनर्स और फोर्स लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, आईसाफिक्स चाइल्ट सीट एंकरेज, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे सुरक्षा फीचर्स मुहैया कराये गए हैं।
श्री रमन ने कहा आराम और सुविधा के लिहाज से नयी अर्टिगा बेजोड़ है। इसमें अधिक लेगरुम और शोल्डर रुम है और सामान रखने के लिए स्थान को घटाया बढ़ाया जा सकता है।
नयी अर्टिगा में अधिक स्थान उपलब्ध कराने के साथ इसकी लंबाई, ऊंचाई और चौड़ाई को भी बढ़ाया गया है। बूट स्पेश 209 लीटर का है जिसे 803 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी ईंधन क्षमता 45 लीटर और व्हल बेस 2740 मिमी है।
मिश्रा.श्रवण
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image