Friday, Mar 29 2024 | Time 21:16 Hrs(IST)
image
बिजनेस


अब किसी भी ऐप और वेबसाइट से ले सकेंगे डॉक्सऐप के विशेषज्ञों की सलाह

नयी दिल्ली 15 जनवरी (वार्ता) ऑनलाइन विशेषज्ञ चिकित्सकों की परार्मश सेवा प्रदाता डॉक्सऐप ने साॅफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (एसडीके) लाँच करने की घोषणा की है जिससे इस पोर्टल से जुड़े किसी भी ऐप या बेवसाइट से चिकित्सकों से सलाह मशविरा लिया जा सकेगा।
कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि एसडीके की वजह से अब लोग डॉक्सऐप को डाउनलोड किए बिना भी इसके ज़रिए डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे| इसके साथ ही अब उपयोगकर्ता अपनी डॉक्सऐप प्रोफाइल किसी भी ऐसी वेबसाइट या ऐप के ज़रिए इस्तेमाल कर सकेंगे जिस पर डॉक्सऐप एसडीके जुड़ा हुआ हो।
एसडीके होने से अन्य व्यवसायों के उपयोगकर्ताओं को भी डॉक्टर से परामर्श करने के लिए किसी दूसरे ऐप पर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और वे आठ मिनटों में डॉक्टर से बात कर सकेंगे|
कंपनी ने कहा कि कुछ ऑनलाइन फॉर्मेसी ऐप, एक चैट ऐप और एक हैल्थकेयर वेबसाइट ने डॉक्सऐप एसडीके से जुड़ने की प्रतिक्रिया शुरू कर दी है| उसका कहना है कि डॉक्सऐप एसडीके का इस्तेमाल वे सभी व्यवसाय वाले कर सकते हैं जो अपने उपयोगकर्ताओं को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा उपलब्ध करवाना चाहते हैं| कोई भी वेबसाइट या मोबाइल ऐप डॉक्सऐप एसडीके से एकीकृत हो सकता है।
शेखर
वार्ता
image