Friday, Mar 29 2024 | Time 20:22 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रुपया 20 पैसे टूटा, एक माह के निचले स्तर पर

मुंबई 16 जनवरी (वार्ता) विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) के पूँजी बाजार से डॉलर निकालने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया लगातार चौथे दिन कमजोर हुआ और 20 पैसे टूटकर एक महीने के निचले स्तर 71.24 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
चार दिन में भारतीय मुद्रा 84 पैसे टूट चुकी है। मंगलवार को यह 12 पैसे की गिरावट में 71.05 पैसे प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
रुपये पर आज आरंभ से ही दबाव रहा। यह पाँच पैसे की नरमी के साथ 71.10 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। घरेलू शेयर बाजार की आरंभिक तेजी के कारण एक समय यह 70.92 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक भी पहुँचा, लेकिन शेयर बाजार के तेजी खोने के साथ रुपये पर भी दबाव आ गया।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत रहने और एफपीआई के पूँजी बाजार में शुद्ध रूप से बिकवाल रहने से रुपया 71.27 रुपये प्रति डॉलर तक टूट गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 20 पैसे नीचे 71.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 17 दिसंबर 2018 के बाद का इसका निचला स्तर है।
एफपीआई ने आज पूँजी बाजार से 4.69 करोड़ डॉलर निकाले। वह लगातार चार कारोबारी दिवसों से शुद्ध रूप से बिकवाल बने हुये हैं।
अजीत अर्चना
वार्ता
image